महिला ने ब्रेस्ट मिल्क से बना दिया साबुन, वीडियो में किया खुलासा; यूजर्स बोले- बकरी का...
ओहायो की एक महिला उद्यमी टेलर रॉबिन्सन ने ब्रेस्ट मिल्क से साबुन बनाकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. टेलर अपनी कंपनी Leo Jude Soap Co. के जरिए एक्सपायर्ड ब्रेस्ट मिल्क से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं, उनका कहना है कि यह साबुन एक्जिमा, सोरायसिस और बच्चों की क्रैडल कैप जैसी समस्याओं में लाभकारी है. वीडियो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें दूध भेजते हैं, जिसे वह प्रोसेस करके साबुन बनाती हैं.
ओहायो की रहने वाली एक महिला उद्यमी ने ऐसा अनोखा कदम उठाया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. टेलर रॉबिन्सन नाम की इस महिला ने Leo Jude Soap Co. नाम से एक बाथ और ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी शुरू की है, जहां वह खराब या एक्सपायर हो चुके ब्रेस्ट मिल्क से साबुन और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट बनाती हैं.
जहां आमतौर पर ब्रेस्ट मिल्क की एक्सपायरी के बाद उसे फेंक दिया जाता है, वहीं टेलर इस दूध को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. उनका कहना है कि ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद नैचुरल गुण एक्जिमा, सोरायसिस और बच्चों की क्रैडल कैप जैसी समस्याओं में राहत देते हैं.
एक वायरल हो रहे इंस्टाग्राम वीडियो में टेलर बताती हैं, 'लोग हमें अपना एक्सपायर्ड ब्रेस्ट मिल्क भेजते हैं, जिसे हम प्रोसेस करके साबुन में बदल देते हैं. इससे दूध बर्बाद भी नहीं होता और उसका इस्तेमाल भी हो जाता है. वो आगे बताती हैं कि ब्रेस्ट मिल्क को बैग से निकालकर उसमें लाई (Lye) मिलाया जाता है और फिर उसे मोल्ड में डाल दिया जाता है. तैयार हुआ यह साबुन न केवल नेचुरल होता है, बल्कि स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज भी करता है.
हालांकि शुरुआत में लोगों की प्रतिक्रिया थोड़ी अजीब होती है—कई बार घिन के भाव से, लेकिन बाद में जब वे इसके फायदों को समझते हैं तो चौंक जाते हैं. टेलर कहती हैं, “मां बनने के बाद मेरी सोच और मेरा बिजनेस दोनों बदल गए हैं, Leo Jude Soap Co. सिर्फ ब्रेस्ट मिल्क वाले साबुन ही नहीं, बल्कि ड्राई शैम्पू, नैचुरल डिओडोरेंट और लिप बाम जैसे प्रोडक्ट भी बेचती है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके इस आइडिया को 'क्रिएटिव', 'इंस्पायरिंग' और "स्किन फ्रेंडली" बताया है. किसी ने लिखा, “ब्रेस्ट मिल्क से बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता”, तो किसी ने कहा, “यह तो बकरी के दूध से बने साबुन से भी कम अजीब है!'





