Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 3 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जिन्होंने बंगाल को 'बांग्लादेशी' कहा है, उन्हें दिल्ली तक चुनौती दी जाएगी: अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय प्रयासों के जरिये राज्य की पहचान मिटाने की साजिश चल रही है और जिन्होंने बंगाल को 'बांग्लादेशी' कहा है, उन्हें दिल्ली तक चुनौती दी जाएगी. बनर्जी ने कहा कि यदि वोटर लिस्ट से एक भी वैध मतदाता को हटाया गया तो AITC यह लड़ाई राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएगी. अभिषेक ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने पूछा कि जिन 5-6 लोगों के मरने की रिपोर्टें सामने आई हैं, वे वैध मतदाता थे या अवैध.
अभिषेक बनर्जी ने नागरिकता संशोधन और पहचान से जुड़े भय का हवाला देते हुए लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि CAA कैंपों के जाल में न फंसें; जो लोग वहां जाते हैं उन्हें असम जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है जहां लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया था.” अभिषेक ने कहा कि AITC डराने-धमकाने वाली साजिशों के आगे नहीं झुकेगी और पार्टी जमीन पर सक्रिय रहेगी.
बिहार की जनता भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाना चाहती है: अरुण साव
बिहार चुनाव प्रचार पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "हम बिहार की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार विकास की दिशा में आगे बढ़ चुका है. हम इसे आगे बढ़ाने के लिए लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं... बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि वे भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाना चाहते हैं."
देश और बिहार से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला जाएगा: अमित शाह
बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "क्या घुसपैठियों को हमारे बिहार की मतदाता सूची में होना चाहिए? राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार की मतदाता सूची में रखना चाहिए. उन्हें बचाने के लिए वह घुसपैठिया सुरक्षा यात्रा निकालते हैं. राहुल बाबा, देश में जितनी यात्राएं निकालनी हैं निकाल लीजिए, हमारी भाजपा का संकल्प है कि देश और बिहार से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला जाएगा..."
हर बार 'झूठ के सहारे' चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं पीएम मोदी: मल्लिकार्जुन खरगे
पटना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी 'झूठों के सरदार' हैं और हर जगह जाकर झूठ फैलाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी कांग्रेस पर हमले करते हैं, लेकिन अपने वादों और फैसलों को भूल गए हैं. खरगे ने कहा, “मोदी जी नोटबंदी, काले धन का मुद्दा, दो करोड़ नौकरियों का वादा और MSP भूल गए. 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, फिर भी दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा नहीं कर पाए और अब एक करोड़ नौकरियां देने की नई घोषणा कर रहे हैं.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश के युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है और अब नए वादों के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर बार 'झूठ के सहारे' चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं.
राहुल गांधी ने 140 करोड़ लोगों को ठेस पहुंचाई है: रवि किशन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "इतने बड़े नेता (पीएम मोदी) के बारे में ऐसी भाषा, जिसका पूरा विश्व सम्मान करता है, बेहद दुखद है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने इन शब्दों से 140 करोड़ लोगों को ठेस पहुंचाई है..."
लालू यादव बोले- तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना में कहा कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को सरकार बदल जाएगी.
महागठबंधन ने बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीघा में कहा, "जिन लोगों ने बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा किया है, वही लोग आज महागठबंधन के रूप में एक साथ आए हैं... बांग्लादेशी घुसपैठियों को जाति सेना बनाकर और हिंदू को हिंदू के खिलाफ खड़ा करके पूरे बिहार में अराजकता फैलाने की खुली छूट दी गई... 1992 से 2005 के बीच बिहार में शुरू हुई इस प्रवृत्ति ने बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया..."
राजस्थान के मंत्री बोले- सड़क हादसे में 13 की हुई मौत
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने जयपुर में हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में एक ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मंत्री खिमसर ने कहा, "13 लोगों की मौत हो गई है. 10 घायलों में से छह यहां (एसएमएस अस्पताल) और दो सीकेएस अस्पताल और दो कांवटिया अस्पताल में हैं. यहां (एसएमएस) भर्ती छह लोगों की हालत गंभीर है और अन्य को मामूली चोटें आई हैं. हमारे सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है..."
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... जयपुर हादसे पर बोले मंत्री सुमित गोदारा
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राज्य के मंत्री सुमित गोदारा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. गोदारा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मानवीय आधार पर जो भी संभव सहायता होगी, हम करेंगे. मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं." उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करा दिया गया है। साथ ही, राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने यह भी कहा कि हादसे की जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
‘छठ मनाने आए भाइयों-बहनों से कहो, NDA सरकार एक बार फिर!’ - कटिहार में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के कटिहार में आयोजित एक जनसभा में लोगों से उत्साहपूर्वक संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल को और गरमाते हुए “NDA सरकार, एक बार फिर” का नारा बुलंद करवाया. सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “क्या आप लोग मेरे लिए एक काम करेंगे? अपने हाथ ऊपर उठाइए... बताइए, जो हमारे बिहार के भाई-बहन छठ महापर्व के लिए आए हैं, उनसे मिलिए. अगर उनका वोट यहां है, तो उनसे कहिए कि वोट ज़रूर डालें. मेरा संदेश उन तक पहुंचा दीजिए.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि आप सब बहुत उत्साहित हैं... तो चलिए, मेरे साथ एक बार बोलिए - मैं एक बार कहूंगा, आप सब दोहराइए - ‘NDA सरकार, एक बार फिर!’”