‘छठ मनाने आए भाइयों-बहनों से कहो, NDA सरकार एक बार... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें

‘छठ मनाने आए भाइयों-बहनों से कहो, NDA सरकार एक बार फिर!’ - कटिहार में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के कटिहार में आयोजित एक जनसभा में लोगों से उत्साहपूर्वक संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल को और गरमाते हुए “NDA सरकार, एक बार फिर” का नारा बुलंद करवाया. सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “क्या आप लोग मेरे लिए एक काम करेंगे? अपने हाथ ऊपर उठाइए... बताइए, जो हमारे बिहार के भाई-बहन छठ महापर्व के लिए आए हैं, उनसे मिलिए. अगर उनका वोट यहां है, तो उनसे कहिए कि वोट ज़रूर डालें. मेरा संदेश उन तक पहुंचा दीजिए.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं कि आप सब बहुत उत्साहित हैं... तो चलिए, मेरे साथ एक बार बोलिए - मैं एक बार कहूंगा, आप सब दोहराइए - ‘NDA सरकार, एक बार फिर!’”

Update: 2025-11-03 10:23 GMT

Linked news