दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... जयपुर हादसे पर बोले... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... जयपुर हादसे पर बोले मंत्री सुमित गोदारा
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राज्य के मंत्री सुमित गोदारा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. गोदारा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मानवीय आधार पर जो भी संभव सहायता होगी, हम करेंगे. मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं." उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करा दिया गया है। साथ ही, राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने यह भी कहा कि हादसे की जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Update: 2025-11-03 11:06 GMT