Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने रोक दिए थे बिहार से जुड़े विकास प्रोजेक्ट, सहरसा में बोले पीएम मोदी

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने रोक दिए थे बिहार से जुड़े विकास प्रोजेक्ट, सहरसा में बोले पीएम मोदी
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Nov 2025 2:12 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 3 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 3 Nov 2025 2:05 PM

    कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने रोक दिए थे बिहार से जुड़े विकास प्रोजेक्ट, सहरसा में बोले पीएम मोदी

    बिहार के सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में किया था, लेकिन 2004 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस परियोजना सहित कई विकास योजनाओं को रोक दिया गया. पीएम मोदी ने दावा किया कि उस दौर में दिल्ली में चल रही सरकार में आरजेडी का समर्थन था और सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने बिहार के विकास के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाया.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद जब बिहार की जनता ने आरजेडी को सत्ता से बाहर किया, तभी से उनके नेताओं में नाराजगी और अहंकार बढ़ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी राजनीतिक बदले की भावना से बिहार से आने वाली योजनाओं की फंडिंग रोकी गई और राज्य के विकास को जानबूझकर बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की पिछली सरकारों ने बिहार को उसके अधिकार से वंचित रखा, जबकि वर्तमान केंद्र सरकार उन सभी अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • 3 Nov 2025 1:43 PM

    रूस के कामचटका क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप, धरती हिली तो मची अफरातफरी

    रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका में सोमवार को से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्री तट के पास 28 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. तेज कंपन के कारण लोगों में दहशत फैल गई और कई इलाकों में एहतियातन लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए.

    हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप के झटकों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. बचाव दल और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यह क्षेत्र ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिए पहले से ही संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक्स की संभावना से भी इनकार नहीं किया है.

  • 3 Nov 2025 1:34 PM

    14 नवंबर को एक बजे तक लालू-राहुल का सफाया, NDA की बनेगी सरकार : शिवहर में बोले अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे तक वोटों की गिनती रफ्तार पकड़ लेगी, और दोपहर 1 बजे तक लालू और राहुल की पार्टियों का सफाया हो जाएगा. शाह ने दावा किया कि NDA स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “महाठगबंधन बिखरा हुआ है, जबकि NDA पांडवों की तरह एकजुट खड़ा है.” शाह ने कहा कि बिहार की जनता अब ‘भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद’ की राजनीति को नकार चुकी है और विकास, सुशासन और स्थिरता को वोट देगी.

  • 3 Nov 2025 1:18 PM

    क्‍या राहुल गांधी जिंदगी भर मछली पकड़ेंगे, उन्हें रसोइया बनना चाहिए था, राजनीति क्यों कर ली? तेज प्रताप यादव का तीखा पलटवार

    जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल का काम “मोटरसाइकिल चलाकर प्रदूषण फैलाना और मछलियां पकड़ना” है, जबकि राजनैतिक काम-धाम जनता के बीच जाकर किए जाते हैं. तेज प्रताप ने सवाल उठाया - “वे जिंदगी भर मछली पकड़ते रहेंगे? उन्हें रसोइया बनना चाहिए था, राजनीति क्यों कर ली?”

    उन्होंने महुआ में हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वहां के स्थानीय विधायक ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, वही गरीबों पर लाठियां चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका अपना कार्यक्रम राघोपुर में निर्धारित है और वहां वे सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि दो जगह हेलीकॉप्टर से उतरकर आम लोगों से मिलेंगे.

  • 3 Nov 2025 12:47 PM

    पीएम मोदी के बयान पर मीसा भारती का पलटवार - “मोकामा में ‘कट्टा’ चल रहा है और प्रधानमंत्री कर रहे हैं बयानबाज़ी”

    राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि यह देश और बिहार का दुर्भाग्य है कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है जो संवेदनशील मुद्दों से ध्यान हटाकर भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोकामा में हिंसा और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं के बीच प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मीसा भारती ने कहा, “एक तरफ तेजस्वी यादव रोजगार और फैक्ट्रियों की बात कर रहे हैं, युवाओं के लिए अवसर बनाने की बात कर रहे हैं, और दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री यहां आकर ‘कट्टा’ की भाषा बोल रहे हैं. जब देश का प्रधानमंत्री खुद ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेगा, तो बाकी लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है?”

  • 3 Nov 2025 12:37 PM

    ट्रंप का सनसनीखेज दावा: पाकिस्तान कर रहा था परमाणु परीक्षण

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने हाल ही में एक गुप्त परमाणु परीक्षण किया, जिसके कारण भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए. ट्रम्प के मुताबिक, यह परीक्षण बेहद गोपनीय तरीके से किया गया था, लेकिन कंपनें आसपास के क्षेत्रों तक महसूस हुईं, जिससे संदेह गहरा गया.

    उनका कहना है कि यह स्थिति इतनी गंभीर थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु टकराव की आशंका बन गई थी, जिसे आखिरी समय में कूटनीतिक हस्तक्षेप से रोका गया.

  • 3 Nov 2025 12:10 PM

    पप्‍पू, टप्‍पू, अप्‍पू - योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तीखा वार, कहा- ‘तीन बंदरों ने बिहार की सुरक्षा को खतरे में डाला’

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा की चुनावी रैली में महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए महात्मा गांधी के ‘तीन बंदरों’ का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज INDI गठबंधन के पास अपने तीन बंदर हैं - पप्पू, टप्पू और अप्पू. पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सही चीज़ देख नहीं सकता, और अप्पू सच सुन नहीं सकता.” योगी ने कहा कि ये तीनों "राजनीतिक बंदर" बिहार की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि INDI गठबंधन परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देकर बिहार की सामाजिक एकता को कमजोर करने में जुटा है. “ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को जाति बनाम जाति की राजनीति में झोंक दिया, बंदूक और पिस्तौल की राजनीति शुरू की, और पूरे सिस्टम को दागदार बना दिया,” उन्होंने कहा.

  • 3 Nov 2025 12:03 PM

    राहुल गांधी पर तंज निषाद समाज का अपमान : मुकेश सहनी का NDA पर पलटवार

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं के तंज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समाज की पीड़ा समझने और उनका संघर्ष देखने गए थे, लेकिन NDA नेताओं को इससे तकलीफ हो रही है. मुकेश सहनी ने कहा, “राहुल गांधी का उद्देश्य मछुआरा समाज के जीवन, उनकी समस्याओं और मेहनत को करीब से समझना था. अगर इस मानवीय पहल को लेकर कोई मज़ाक उड़ाता है, तो यह पूरे निषाद समाज का अपमान है.” उन्होंने आगे कहा कि “NDA नेताओं की यह प्रतिक्रिया बताती है कि उन्हें गरीब और पिछड़े वर्गों के संघर्ष की कोई परवाह नहीं है. राहुल गांधी ने जो कदम उठाया, वह संवेदना और समानता का प्रतीक है, न कि दिखावे का.”

  • 3 Nov 2025 12:01 PM

    “तेजस्वी यादव अंतरराज्यीय राजनीतिक अपराधी हैं”: जेडीयू नेता नीरज कुमार का तीखा वार

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव “एक अंतरराज्यीय राजनीतिक और आर्थिक अपराधी” हैं जिनके खिलाफ चार राज्यों में मामले दर्ज हैं. नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की जनता नीतीश कुमार को पसंद करती है - जो एक वैश्विक सोच वाले नेता और क्लाइमेट लीडर हैं. बिहार का नेतृत्व कोई भ्रष्टाचार और वंशवाद से जुड़ा व्यक्ति नहीं कर सकता.” उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो खुद भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं, वे नैतिकता की बात नहीं कर सकते. बिहार ने विकास, सुशासन और स्थिरता चुनी है, न कि घोटालों से भरी राजनीति.”

  • 3 Nov 2025 11:38 AM

    मछलियां पकड़ने निकले राहुल गांधी, वोट पकड़ ले गई बीजेपी : रवि किशन का तंज

    बेगूसराय में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तालाब में मछली पकड़ने के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने तंज कसते हुए कहा कि “जितनी मछलियां राहुल गांधी ने पकड़ीं, उससे भी कम वोट उन्हें मिलेंगे.” रवि किशन ने हंसते हुए कहा, “देखिए, ये मज़ेदार था, मानना पड़ेगा - उनका स्विमिंग स्टाइल बड़ा मनोरंजक था और लोगों ने इसका खूब आनंद लिया. लेकिन जब वो मछलियां पकड़ रहे थे, तब हम घर-घर जाकर जनता का दिल और वोट पकड़ रहे थे.” बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि जनता अब मनोरंजन नहीं, विकास चाहती है. “लोग राहुल गांधी की नौटंकी देखकर मुस्कुरा सकते हैं, लेकिन वोट वो उस पार्टी को देंगे जो उनके जीवन में बदलाव लाए,” उन्होंने कहा.

India News
अगला लेख