बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन सीट बंटवारे और रणनीति की गड़बड़ियों में उलझकर धराशायी हो गया. नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजनाएँ, पेंशन बढ़ोतरी, लाड़ी–लक्ष्मी मॉडल, महादलित–EBC पर फोकस और मजबूत बूथ-लेवल मैनेजमेंट ने एनडीए की जीत को नई ऊंचाई दी. जनता ने इस बार नारों से अधिक स्थिरता, विकास और जमीनी काम को प्राथमिकता दी—यही एनडीए की प्रचंड सफलती का सबसे बड़ा कारण बना.