लंदन स्थित लेखिका और माइथोलॉजिस्ट सीमा आनंद के एक पॉडकास्ट बयान ने सोशल मीडिया से लेकर बौद्धिक हलकों तक तीखी बहस छेड़ दी है. उन्होंने दावा किया कि 63 साल की उम्र में उन्हें एक 15 वर्षीय लड़के ने अप्रोच किया. इस बातचीत में सीमा आनंद ने उम्र, आकर्षण, रिश्तों और भावनात्मक जुड़ाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आकर्षण उम्र या रूप से नहीं, बल्कि सोच, समझ, आत्मविश्वास और भावनात्मक गहराई से पैदा होता है. साथ ही, शादी में बेवफाई स्वीकार करने के बाद विवाद और बढ़ गया.