मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने स्टेट मिरर हिंदी के पॉडकास्ट में बताया कि बदलते वैश्विक हालात में भारत में निवेश क्यों समझदारी भरा फैसला है. उन्होंने डॉलर–यूरो के पीछे भागने की सोच पर सवाल उठाते हुए प्रॉपर्टी निवेश की सही रणनीति समझाई. ₹80,000 सैलरी में घर खरीदने की संभावनाओं से लेकर आने वाले दशक में कहां निवेश करना फायदेमंद रहेगा, इस बातचीत में हर जरूरी जवाब मिलता है.