मंच पर डांसर को अश्लील डांस करते हुए बेकाबू हुए SDM साहब! Video Viral होते ही हो गया इलाज

SDM Tulsidas Markam | Chattisgarh | Gariaband Collector | Viral News | Viral on Social Media

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले से सामने आया यह मामला प्रशासन, पुलिस और समाज तीनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है. मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम (SDM Tulsidas Markam) पर आरोप है कि देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम उतमाल में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस न सिर्फ खुलेआम हुआ, बल्कि वे स्वयं वहां मौजूद थे. वायरल वीडियो (Viral Video) में मंच के सामने उनके लिए आरक्षित सीट, डांसर्स पर नोट उड़ाने और मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने जैसे आरोप सामने आए हैं. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते ही जिला कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम को पद से हटाकर कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया.


Similar News