PMO का नया पता 'सेवा तीर्थ', सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

Sewa Teerth Ground Report | PMO | Narendra Modi | South Block | Raisina Hills | Makar Sankranti
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय (PMO) जल्द ही साउथ ब्लॉक से सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनी नई इमारत ‘सेवा तीर्थ’ में शिफ्ट हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, शिफ्टिंग के लिए 14 जनवरी (मकर संक्रांति) और 19 से 27 जनवरी (गुप्त नवरात्रि) के शुभ मुहूर्त तय किए गए हैं. ₹1189 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक परिसर में PMO के साथ Cabinet Secretariat और National Security Council Secretariat भी एक साथ कार्य करेंगे. इसे भारत के प्रशासनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है.


Similar News