जब तेजस्वी के सड़क शिकायत वाले नंबर पर आ गया 44 हजार लड़कियों का प्रपोजल, लेकिन 'दिल' तो राजश्री का- VIDEO

Tejashwi Yadav | LaluPrasadYadav | From Cricketer to Bihar’s Young Leader | Love, Politics & Family
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Nov 2025 9:22 PM IST

तेजस्वी यादव—बिहार की सियासत का वो नाम, जिसने क्रिकेट के मैदान से राजनीति की पिच तक का सफर तय किया. 9 नवंबर 1989 को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर जन्मे तेजस्वी, बचपन से ही राजनीति के माहौल में पले-बढ़े, लेकिन शुरुआती दिनों में उनका दिल क्रिकेट में बसता था. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से IPL खेलने वाले तेजस्वी की ज़िंदगी ने तब करवट ली जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा और देखते ही देखते वे बिहार के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री बन गए. तेजस्वी की कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, बल्कि एक खूबसूरत प्रेमकहानी की भी है. उनकी स्कूल फ्रेंड रचेल गोडिन्हो से लेकर आज की राजश्री यादव बनने तक का सफर उतना ही दिलचस्प है जितनी उनकी राजनीतिक यात्रा.


Similar News