अटल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एकल काव्य संध्या उस वक्त खास बन गई, जब मंच पर शब्दों के साथ ठहाकों की बारिश होने लगी. मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के बीच ऐसी सधी हुई व्यंग्यात्मक बातें कहीं कि पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा, यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुमार विश्वास ने संत और सत्ता का दिलचस्प मेल बताते हुए कहा कि देश में संत दो तरह के होते हैं. एक वो, जिनसे मिलने पर सज्जनों को शांति और मोक्ष की अनुभूति होती है. लेकिन उत्तर प्रदेश में जो संत कुर्सी पर विराजमान हैं, वो अलग ही किस्म के हैं. कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये ऐसे संत हैं जो सिर्फ सज्जनों को ही नहीं, बल्कि दुर्जनों को भी मोक्ष दिला देते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर सीएम योगी मुस्कुराते नजर आए.