17 साल बाद ‘क्राउन प्रिंस’ तारिक रहमान की वापसी से कितनी बदलेगी बांग्‍लादेश की सियासत?

Bangladesh | Who is Tarique Rahman | India Bangladesh relations | Khaleda Zia | BNP | Hindu
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बांग्लादेश की राजनीति में 25 दिसंबर का दिन इतिहास रचने वाला रहा. 17 साल के लंबी अवधि के निर्वासन के बाद लंदन से अपने देश लौटा वह शख्स, जिसे बांग्लादेश की राजनीति का ‘क्राउन प्रिंस’ कहा जाता है - तारिक रहमान. उनकी वापसी बीएनपी समर्थकों के लिए उत्सव का कारण है, वहीं विरोधियों के लिए चिंता का विषय. लेकिन सवाल यह है कि तारिक रहमान कौन हैं और 17 साल देश से दूर क्यों रहे? उनके इस लंबे अवकाश और राजनीतिक वापसी से बांग्लादेश की आंतरिक राजनीति के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.


Similar News