एशेज 2025 में 3-0 की करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक नए विवाद में फंस गई है. सीरीज़ के बीच ऑस्ट्रेलिया के नूसा (Noosa) में खिलाड़ियों के कथित शराब पार्टी वाले ब्रेक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें बेन डकेट सहित कई खिलाड़ियों को बीयर पीते देखा गया, जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने टीम की अनुशासनहीनता पर सवाल उठाए. अब खबर है कि ECB (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) इस पूरे मामले की जांच कर सकता है. इस विवाद ने Bazball युग की सोच, गंभीरता और भविष्य पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.