गुवाहाटी को मिला पूर्वोत्तर का पहला नेचर-थीम्ड एयरपोर्ट टर्मिनल, PM मोदी ने किया उद्घाटन; खासियत जान रह जाएंगे दंग

Guwahati New Airport | Nature Themed Airport India | Gopinath Bordoloi International Airport

गुवाहाटी में पूर्वोत्तर भारत का पहला नेचर-थीम्ड एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Gopinath Bordoloi International Airport पर किया. बांस, ऑर्किड और काज़ीरंगा से प्रेरित इस टर्मिनल का डिज़ाइन असम की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है. स्काई फॉरेस्ट, स्मार्ट डिजिटल सुविधाएं और बढ़ी हुई पैसेंजर कैपेसिटी इसे पूर्वोत्तर भारत का सबसे आधुनिक और विशिष्ट एयरपोर्ट बनाती हैं. यह टर्मिनल अब केवल यात्रा का केंद्र नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट का प्रतीक और गौरव बन चुका है.


Similar News