उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति अहंकार पर आधारित है, इसी वजह से जनता उन्हें सम्मान नहीं देती. सीएम योगी ने विपक्ष के हंगामे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार सदन में 'हेकड़ी निकालने' आई है, भजन करने नहीं. भजन और साधना के लिए मठ हैं. उनके इस बयान के बाद सदन का माहौल गरमा गया और सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई.