72 घंटे में सुलझा दिया खेमका हत्याकांड, आनंद मोहन को किया गिरफ्तार, अब बने डीजी; जानें कौन हैं बिहार के आईपीएस कुंदन कृष्णन

IPS | S Kundan Krishnan | New Bihar DGP | Nitish Kumar | Law and Order | Bihar News
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. नीतीश सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी एस. कुंदन कृष्णन को बिहार पुलिस का नया DGP नियुक्त किया है. उनकी पहचान सख्त पुलिसिंग, कानून-व्यवस्था पर मजबूत पकड़ और हाई-प्रोफाइल मामलों में निर्णायक भूमिका के लिए रही है. आनंद मोहन केस और खेमका हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामलों से जुड़ा उनका प्रशासनिक अनुभव इस नियुक्ति को और अहम बनाता है. माना जा रहा है कि यह फैसला बिहार में अपराध नियंत्रण, पुलिस सुधार और सख्त लॉ एंड ऑर्डर के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.


Similar News