उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कार्रवाई को 'सिर्फ दिखावा' करार दिया. उन्होंने माफियाओं के नाम लेकर सरकार की नीयत और प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए, साथ ही बुलडोजर नीति पर तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर का ड्राइवर सो गया है. अतुल प्रधान की इन टिप्पणियों के बाद सदन का माहौल गरमा गया और सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई.