बिहार की सियासत में महुआ विधानसभा सुर्खियों में है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव इस सीट को लेकर आमने-सामने खड़े हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने पार्टी (RJD) की ओर से मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) को उम्मीदवार बनाने का संकेत दिया है. वहीं, तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी दिखा दी है. अब इस सीट पर भाई-भाई की यह लड़ाई क्या रंग लाएगी यह तो चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.