आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में 25 रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. दिल्ली ने 184 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन चेन्नई की खराब शुरुआत ने उसे पीछे कर दिया. विजय शंकर और धोनी ने संघर्ष किया, मगर जीत दिल्ली की रही। विपराज निगम ने अहम दो विकेट लिए और मैच का रुख मोड़ा.