Sanjeev Kumar: ‘शोले’ का ठाकुर असल ज़िंदगी में टूटा हुआ इंसान था, मौत से कुछ घंटे पहले तक मुस्कुरा रहे थे एक्टर | Video

Sanjeev Kumar | Sulakshana Pandit | Sholay | Tragic Legend Who Lived Like Thakur | Untold Story |

‘शोले’ के ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार असल ज़िंदगी में भी अधूरे रह गए. प्यार किया, मगर मिला नहीं. शोहरत पाई, पर सुकून नहीं. हेमा मालिनी और सुलक्षणा पंडित से जुड़ी उनकी कहानी आज भी सबसे दर्दनाक है. जानिए उस अभिनेता की कहानी जिसने अपने दर्द को अभिनय बना दिया और हर किरदार में ज़िंदगी जी ली. यह है संजीव कुमार की अधूरी कहानी, जो हमेशा जिंदा रहेगी.


Similar News