Mohammad Faiz Ali Khan: वो मुसलमान जो बना हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, बोले- अल्लाह में दिखते हैं महादेव

Poadcast: Mohammad Faiz Khan | Hindu Muslim Unity | Religion vs Politics | Makka Madina History
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

आज जब राजनीति और समाज हिंदू-मुसलमान की दीवारों में बंटा है, ऐसे माहौल में मोहम्मद फैज अली खान जैसी शख्सियत उम्मीद की लौ हैं. वो मुसलमान होकर भी गीता, रामायण और संस्कृत के श्लोक उतनी ही श्रद्धा से पढ़ते हैं जितनी कुरान की आयतें. गौ-रक्षा को जीवन समर्पित करने वाले फैज खान अल्लाह और महादेव में फर्क नहीं मानते. स्टेट मिरर के इस पॉडकास्ट में जानिए उस इंसान की कहानी जो मजहब से ऊपर इंसानियत का पुल बना. पॉडकास्ट के इस खास कड़ी में स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने मोहम्मद फैज अली खान से विशेष बातचीत की.


Similar News