असमिया सिनेमा में नया इतिहास रचते हुए ‘रोई रोई बिनाले (Roi Roi Binale)’ ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में ₹11.48 करोड़ नेट और ₹15 करोड़ ग्रॉस की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. राजेश भुयान के निर्देशन और जुबीन गर्ग की आत्मीय आवाज़ से सजी यह फिल्म अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली असमिया फिल्म बन चुकी है और जल्द ही 'श्री राघुपति' को पीछे छोड़ने की राह पर है. यह फिल्म जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म है, जो उनके संगीत और भावनाओं का स्थायी प्रतीक बन गई है.