शादी के बंधन में बंधे मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी, धमकी मिलने के बाद महज इतने लोग हुए शामिल; जानें कौन है उनकी पत्नी अवंतिका

यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका भट्ट से शादी कर ली है. धमकी मिलने के बाद शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. शादी में सिर्फ दोनों परिवार के कुछ लोग शामिल हुए थे. ऋषिकेश से सटे टिहरी जिले के तपोवन स्थित रिजॉर्ट में सौरभ और अवंतिका की शादी हुई.;

( Image Source:  X/@kuchbhi65200593 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी अब जीवन के नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक खूबसूरत रिजॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका भट्ट के साथ सात फेरे लिए. यह शादी पूरी तरह निजी रखी गई, जिसमें सिर्फ परिवारों के चुनिंदा सदस्य ही शामिल हुए.

सौरभ ने अपने ब्लॉग में भी पहले इशारा किया था कि वह एक सीक्रेट लोकेशन पर बेहद सीमित लोगों की उपस्थिति में विवाह करने वाले हैं. समारोह की गोपनीयता इतनी सख्त थी कि दोनों के परिजनों के अलावा किसी को भी रिसॉर्ट में अंदर आने की अनुमति नहीं थी.

पहाड़ी परंपराओं के बीच हुए फेरे

मंगलवार की सुबह ही दोनों परिवार ऋषिकेश से सटे टिहरी जिले के तपोवन स्थित रिजॉर्ट पहुंच गए थे. विवाह पूरी तरह पहाड़ी रीति-रिवाजों और लोक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ. सात फेरों से पहले परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक लोकगीत गाया. सौरभ के चचेरे भाई कुनाली जो अक्सर उनके ब्लॉग्स में नजर आते हैं, वे भी शादी का हिस्सा बने.

धमकी मिलने के बाद रखी गई थी पूरी गोपनीयता

कुछ समय पहले सौरभ जोशी को धमकी मिलने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था. इसी वजह से शादी की सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता दी गई. अपने ब्लॉग में सौरभ ने कहा था कि शादी बेहद निजी होगी और इसमें दुल्हन पक्ष से सिर्फ 5 लोग और दूल्हा पक्ष से 10 लोग शामिल होंगे.

कौन है अवंतिका भट्ट?

सौरभ जोशी की पत्नी अवंतिका भट्ट हल्द्वानी की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 26 साल है और हल्द्वानी में ही पंडिताई का काम करते हैं. लंबे समय से सौरभ और अवंतिका एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी से कुछ दिन पहले ही सौरभ ने अपनी पत्नी अवंतिका का चेहरा अपने यूट्यूब चैनल पर रिवील किया था.

Similar News