5 करोड़ दो वरना मार दूंगा... पॉपुलर यूट्यूबर Sourav Joshi को मिली जान से मारने की धमकी, जानें उनके बारे में
Haldwani News: हल्द्वानी में पॉपुलर यूट्यूबर व ब्लॉगर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है. भाऊ गैंग की तरफ से सौरभ जोशी को धमकी दी गई है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई है और लोगों में चिंता बढ़ा दी है. जोशी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है और जांच की मांग की है.

YouTuber Sourav Joshi: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले पॉपुलर यूट्यूबर व ब्लॉगर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है. वह लगातार तरक्की कर रहे हैं अच्छी नेटवर्थ और लाखों की पॉपुलैरिटी से लोग चिढ़ने लगे हैं. भाऊ गैंग ने उन्हें धमकी दी है. इससे पहले ही उन्हें धमकी मिली चुकी है.
जानकारी के अनुसार, भाऊ गैंग के नाम पर एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली का छोटा डॉन बताया और उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की है. पहले लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डराया गया है. इस खबर से उनका परिवार और फैंस चिंता में आ गए हैं. आज हम आपको सौरभ के बारे में बताएंगे.
कौन है यूट्यूबर सौरभ जोशी?
सौरभ जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 को हल्द्वानी में हुआ था. वह एक फेमस भारतीय यूट्यूबर व्लॉगर और हैं. वह एक मिडिल क्साल से आते हैं. उनके पिता हरिश जोशी बढ़ई का काम करते हैं और मां हेमा हाउस वाइफ हैं. उनके दो छोटे भाई साहिल और पियूष जो अक्सर उनके वीडियो में दिखाई देते हैं.
सौरभ ने साल 2017 में अपनी शुरुआत Sourav Joshi Arts नाम के चैनल से की, जहां वे पेंसिल स्केच ट्यूटोरियल आदि आर्ट से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते थे. बाद में उन्होंने Sourav Joshi Vlogs चैनल शुरू किया जहां वे डेली लाइफ, परिवार, ट्रैवल, उत्तराखंड की सुंदरता आदि दिखाते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनका एक खास वीडियो-चैलेंज 365 व्लॉग्स इन 365 डेज वायरल होने से फेमस हो गए.
लग्जरी कारों का शौक
सौरभ के पास महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास Toyota Fortuner Legender, Toyota Innova Crysta और Mahindra Thar जैसी कीमती गाड़ियां हैं. इसके अलावा कुछ लोकप्रिय बाइक-मॉडल HF Deluxe और KTM 200 Duke भी हैं. उनके यूट्यूब पर 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम में 8 मिलियन फॉलोअर्स है.
भाऊ गैंग ने दी धमकी
भाऊ गैंग की तरफ से सौरभ जोशी को धमकी दी गई है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई है और लोगों में चिंता बढ़ा दी है. एक ईमेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात भाऊ गैंग का सदस्य बताया सौरभ से पांच करोड़ रुपये तुरंत जमा करने की मांग की. धमकी में यह भी कहा गया कि अगर रकम नहीं दी गई तो उन पर गोली चलाई जाएगी. जोशी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है और जांच की मांग की है. पुलिस ऑफिसर राजेश यादव ने बताया कि टेक्निकल टीम ईमेल की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे. साथ ही पुलिस ने सौरभ को सुरक्षा का भरोसा भी दिया है.