डिलीवरी डेट से पहले ही अस्पताल पहुंचें गर्भवती महिलाएं! जानिए क्यों सख्त हुआ उत्तराखंड सरकार का आदेश
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी से आ रही आपदा की वजह से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से एक सप्ताह अस्पताल में एडमिट कराने का निर्देश. प्रशासन ने कहा कि किसी भी घटना को नजरअंदाज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.;
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश हो रही है. जून के महीने में ही लगातार बारिश से लैंडस्लाइड, जलभराव और हादसे देखने को मिले. इससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. इस बीच प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं की सेहत को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
भारी बारिश से उत्तराखंड के कई जिलों में लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं. इसलिए सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने संवेदनशील इलाकों के सभी अस्पतालों को एक निर्देश दिया है कि गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती किया जाए.
क्या है आदेश?
स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार (22 जुलाई) को बैठक हुई, जिसमें जनता से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान प्रसव, मां और शिशु मृत्यु दर, टेली मानस, डेंगू नियंत्रण, आशा कार्यक्रम, समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई. मीटिंग में सीएमओ डॉ. शर्मा ने कहा कि हर गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव कराया जाए.
उन्होंने कहा कि सभी आशा वर्कर्स अलग-अलग गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएं. जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत महिला को लाभ देने के लिए कोई लापरवाही न की जाए और सभी इस का ध्यान रखें. गर्भवती महिला की डिलीवरी डेट के हिसाब से एक सप्ताह पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
डेंगू फैलने पर चिंतन
सीएमओ ने मीटिंग में कहा कि मातृ व शिशु से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दें. किसी भी घटना को नजरअंदाज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान बारिश के मौसम में डेंगू की समस्या पर बात की. हर साल डेंगू के केस बढ़ जाते हैं. उन्होंने सभी के घर जाकर सर्वे करवे और लार्वा को नष्ट करने का निर्देश दिया है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून समेत तीन अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज देहरादून, पौड़ा और टिहरी में पूरे दिन हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बाकी जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज भारी होने की संभावना है. अगले दो-दिन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.