Begin typing your search...

भाभी बनी देवर की दुश्मन, आशिक के साथ रची खूनी साजिश, चापड़ से की हत्या, फिर फेंकी लाश

हरिद्वार में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या करवाई. इसके लिए उसने 5 लाख रुपये देने की भी बात कही. इस साजिश में तीन लोग शामिल थे, जिन्होंने चापड़ ने शख्स को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाभी बनी देवर की दुश्मन, आशिक के साथ रची खूनी साजिश, चापड़ से की हत्या, फिर फेंकी लाश
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 July 2025 3:42 PM IST

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव की एक सुनसान सड़क ने उस दिन एक खौफनाक मंजर देखा। सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी मिली. जब पुलिस ने जांच की तो शव की पहचान 30 साल के भूरी सिंह के रूप में हुई, जो नजदीकी खालाटीरा गांव का निवासी था.

यह खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, पूरे घर में कोहराम मच गया. भूरी के बड़े भाई राकेश को यकीन था कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है. उसने तुरंत सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से सच्चाई का पता लगाने की मांग की. पुलिस ने बताया कि, उसकी भाभी ने देवर को मौत के घाट उतारा, ताकि वह जमीन हड़प कर अपने प्रेमी के साथ रह सके. इसके लिए उसने साथी को पांच लाख रुपये देने का भी वादा किया था.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई. जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, सर्विलांस डेटा खंगाला गया. जल्द ही छोटा और अकबर दो नाम पुलिस के रडार पर आए. हत्या के दिन से ही दोनों गांव से लापता थे, जिससे शक और गहरा हो गया.

आरोपियों ने खोली पोल

जब पुलिस ने छोटा और अकबर को ढूंढकर हिरासत में लिया, तो पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया. छोटा की गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान थी.उसने कबूल किया कि उसका पिछले दो साल से सोनिया नाम की महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोनिया कोई और नहीं, बल्कि मृतक भूरी सिंह की भाभी थी.

देवर की जमीन और प्रेमी की खातिर हत्या

सोनिया अपने पति के साथ हैदराबाद में रहती थी, अक्सर गांव आती-जाती थी. यहीं उसकी नजर अपने देवर भूरी सिंह की जमीन पर पड़ी. जमीन पर कब्जा कर गांव में प्रेमी छोटा के साथ रहने का सपना उसे दीवाना बना चुका था, लेकिन उसके रास्ते में भूरी सिंह एक ही रुकावट था. सोनिया ने फिर एक खौफनाक साजिश रची. उसने अपने प्रेमी छोटा को 5 लाख रुपये का लालच देकर भूरी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. छोटा ने इस काम में अपने साथी अकबर को भी शामिल किया.

चापड़ से की हत्या

18 जुलाई की रात छोटा और अकबर ने भूरी सिंह को बहाने से बुलाया और धारदार हथियार चापड़ से उसकी हत्या कर दी. उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. हत्या के बाद वे गांव से भाग निकले. जांच में जुटी पुलिस को चापड़, बाइक और भूरी सिंह का मोबाइल फोन बरामद हुआ.

सभी सुराग सोनिया की ओर इशारा कर रहे थे. आखिरकार जब छोटा ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया, तो पुलिस ने सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद परिवार और गांव वाले हैरान रह गए कि एक भाभी अपने ही देवर की हत्या कर सकती है?

crimeउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख