ऋषिकेश में भालू की दहशत, लोगों को गलियों में दौड़ाया; CCTV में कैद हुई पूरी घटना

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भालू के बढ़ते आतंक के बीच अब ऋषिकेश के मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रहे. ऋषिकेश के खदरी-खड़कमाफ गांव में एक भालू के आबादी वाले इलाके में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. भालू की यह पूरी गतिविधि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है.;

( Image Source:  X/ @hindipatrakar )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भालू के बढ़ते आतंक के बीच अब ऋषिकेश के मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रहे. ऋषिकेश के खदरी-खड़कमाफ गांव में एक भालू के आबादी वाले इलाके में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. भालू की यह पूरी गतिविधि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तड़के करीब चार बजे भालू एक के बाद एक कई घरों के गेट और चारदीवारी लांघते हुए आंगनों और गलियों में घूमता नजर आ रहा है. इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है.

गेट कूदकर आंगन में पहुंचा भालू

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, भालू सबसे पहले गुलजार फार्म इलाके में एक घर की चारदीवारी फांदकर सीधे आंगन में जा पहुंचा. कुछ देर बाद वह वहां से बाहर निकला और गली में घूमता रहा. इसके बाद वह दिल्ली फार्म मोहल्ले के एक अन्य घर के गेट पर चढ़ गया, जहां उसके वजन से गेट अपने आप खुल गया. भालू की इस बेखौफ आवाजाही ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है.

वीडियो सामने आते ही ग्रामीणों में दहशत

घटना का वीडियो सामने आने के बाद खदरी गांव के लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीण विनोद चौहान और अमित रावत सहित कई लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. लोगों का कहना है कि घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह जंगली जानवरों का घूमना बेहद खतरनाक है.

वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सूचना मिलने के बाद ऋषिकेश रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च अभियान चलाया. हालांकि, तब तक भालू जंगल की ओर वापस लौट चुका था. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूरे क्षेत्र में अब निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.

पहाड़ी इलाकों के बाद मैदानी क्षेत्र में भी खतरा

हाल के दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भालू के हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब ऋषिकेश जैसे मैदानी और घनी आबादी वाले इलाके में भालू की मौजूदगी ने चिंता और बढ़ा दी है. खदरी गांव में बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग रहते हैं, जिनका देर रात तक आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले से ही हाथी और गुलदार की आवाजाही होती रही है, ऐसे में भालू की एंट्री से खतरा और बढ़ गया है.

Similar News