रामलीला में गूंजा पटवारी पेपर लीक कांड, हाकम सिंह पर कसा गया तंज, VIDEO वायरल

उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला लंबे समय से सुर्खियों में है. इस घोटाले का सबसे चर्चित नाम रहा है-हाकम सिंह. कभी जिला पंचायत की राजनीति तक पहुंचे हाकम की कहानी अब अपराध, गिरफ्तारी और सोशल मीडिया वायरल वीडियो तक जा पहुंची है. हैरानी की बात यह है कि अब हाकम का नाम पिथौरागढ़ की रामलीला में भी गूंज उठा.;

( Image Source:  instagram-@statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Sept 2025 3:48 PM IST

उत्तराखंड में हुए पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड का नाम अब रामलीला के मंच तक पहुंच गया है. पिथौरागढ़ की रामलीला में एक किरदार ने मंच पर कहा 'सुना है उत्तराखंड में पटवारी का पेपर लीक हो गया है.' इसके जवाब में दूसरे पात्र ने मजाकिया अंदाज में कहा 'मैं तो एग्जाम भरा ही नहीं महाराज!'

इस बात को सुन दर्शक हंसने लगे और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. हाकम सिंह का नाम इस पूरे घोटाले में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है, इसलिए रामलीला में उसका तंज सुनना लोगों के लिए मनोरंजक और चौंकाने वाला दोनों रहा.

रामलीला में उठी पेपर लीक की गूंज

बुधवार की शाम पिथौरागढ़ की रामलीला में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां मंच पर एक किरदार ने कहा कहा कि 'सुना है उत्तराखंड में पटवारी का पेपर लीक हो गया है.  इस पर दूसरा किरदार मजाकिया अंदाज में बोला 'मैं तो एग्जाम भरा ही नहीं महाराज!'  यह सुनकर पूरा मैदान ठहाकों से गूंज उठा. असल में यह मजाक सीधे उस कांड से जुड़ा था, जिसमें हाकम सिंह मुख्य आरोपी के तौर पर बदनाम हुआ.

साल 2022 का बड़ा घोटाला

उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. पुलिस और एसटीएफ की जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पकड़ में आईं. कई जिलों से लोग गिरफ्तार हुए, लेकिन सबसे बड़ा नाम हाकम सिंह का ही था. उसे नकल माफिया का मास्टरमाइंड माना गया. इस कांड से राज्य और हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ.

दोबारा गिरफ्तारी और नए आरोप

पहले से ही जेल की हवा खा चुके हाकम सिंह को पुलिस ने हाल ही में फिर से दबोच लिया. आरोपों के मुताबिक, उसने और उसके साथी पंकज गौड़ ने UKSSSC परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को फंसाने का खेल खेला. 15 लाख रुपये लेकर पास कराने के लालच में वे पेपर लीक करने की फिर साजिश रच रहे थे. इस बार भी हाकम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उसकी संपत्तियां जब्त कर ली गईं.

राजनीति से अपराध तक का सफर

उत्तरकाशी का रहने वाला हाकम सिंह कभी जिला पंचायत में सक्रिय राजनीति करता था. धीरे-धीरे रसूख और पैसे की भूख ने उसे गलत रास्ते पर धकेल दिया. सत्ता और संपर्कों का गलत इस्तेमाल कर उसने युवाओं के सपनों से खिलवाड़ किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हाकम

हाकम सिंह की कहानी सिर्फ काले धंधों तक ही सीमित नहीं रही. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो एल्बम वायरल है, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज में नजर आता है. कभी विदेश यात्राओं और ऐशो-आराम भरी जिंदगी में मशगूल हाकम का यह रूप देखकर लोग हैरान हैं कि राजनीति से जुड़े चेहरे किस तरह अपराध की दलदल में फंस जाते हैं.

Similar News