सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, CM धामी ने फोन पर जाना हाल, अब कैसी है तबियत?
Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व सीएम का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया था. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत में कोई गंभीर समस्या नहीं है. रावत दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे. रास्ते में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.;
Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का शनिवार (18 अक्टूबर) को एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यह घटना घटी. सामने से आ रही कार गाड़ी ने रावत की कार को टक्कर मार दी. अब अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर उनसे बात की है.
सीएम धामी ने हरीश रावत को फोन किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. हादसे में रावत के सिर पर चोट आई और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है. कहा जा रहा है कि दिवाली और धनतेरस की वजह से सड़कों पर भारी भीड़ हो रही थी. जाम के कारण हादसा हो गया.
हरीश रावत का हेल्थ अपडेट
हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत में कोई गंभीर समस्या नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि उनकी कार को नुकसान हुआ है, लेकिन वे सुरक्षित हैं. उनके साथ यात्रा कर रहे गनर की हालत भी खतरे से बाहर है. पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
कैसे हुआ हादसा?
हरीश रावत शनिवार को दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे. रास्ते में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. बताया गया कि एक महिला जो कार चला रही थी उसने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे हरीश रावत की कार नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया. इस हादसे में हरीश रावत को सिर में हल्की चोट आई, जबकि उनका गनर कार से बाहर गिर गया. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रावत और उनके गनर को दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित देहरादून रवाना किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी और कहा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. हादसे के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी. कांग्रेस पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों के नेता उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.