देहरादून में बिल्लियों पर विवाद! गायब हुए बच्चे तो भतीजी पहुंची थाने, चाचा के खिलाफ दर्ज कराई FIR

देहरादून की एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. एक भतीजी ने अपने चाचा के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई, जब घर से बच्चे गायब हो गए. मामला बिल्लियों को लेकर शुरू हुआ विवाद से जुड़ा है, जो अब पारिवारिक रिश्तों में दरार डाल चुका है.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Oct 2025 9:57 AM IST

देहरादून के धर्मपुर इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां बिल्लियों के बच्चों को लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया. मामला तब शुरू हुआ जब एक युवती ने देखा कि उसकी देखभाल में रखी बिल्लियों के बच्चे अचानक गायब हो गए. युवती का आरोप है कि इसके पीछे उसके ही चाचा और चाची का हाथ है.

घटना के बाद भतीजी ने न्याय पाने के लिए सीधे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई और अपने चाचा के खिलाफ FIR करवा दी. भतीजी ने अपने चाचा के परिवार वालों पर धमकाने का आरोप लगाया है. 

जब घर में अचानक आई बिल्लियां

धर्मपुर की रहने वाली रश्मि धीमान ने शिकायत में बताया कि मार्च के महीने की एक सुबह एक आवारा बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उसके घर के आंगन में आई थी. कुछ देर बाद बिल्ली वहां से चली गई, लेकिन अपने बच्चों को पीछे छोड़ गई. रश्मि को उन मासूम बच्चों पर दया आ गई और उसने उनकी देखभाल शुरू की. खाना देना, दूध पिलाना और उन्हें सुरक्षित रखना अब उसका रोज़ का हिस्सा बन गया था.

बिल्लियों पर नाराज़ चाचा-चाची

रश्मि के चाचा उमेश धीमान और चाची सुमन धीमान उसी आंगन में बने दूसरे मकान में रहते हैं. रश्मि का कहना है कि उन्हें इन बिल्लियों से बेहद आपत्ति थी. कई बार उन्होंने रश्मि को उन बच्चों को हटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी. एक दिन जब रश्मि घर लौटी, तो उसने देखा कि बिल्ली के बच्चे गायब हैं. खोजबीन करने पर उसे शक हुआ कि उसके चाचा ने बच्चों को स्कूटी की डिग्गी में बंद करके कहीं छोड़ दिया है.

चाचा के परिवार ने दी धमकी

जब रश्मि ने चाची से इस बारे में बात की, तो मामला अचानक गर्मा गया. आरोप है कि चाची और उनके तीन बेटों शुभम, विशाल और सश्रम धीमान ने रश्मि को धमकाया और घर में घुसकर जान से मारने की चेतावनी दी. स्थानीय लोग भी उस हंगामे के गवाह बने. बात यहीं नहीं थमी, रश्मि ने पुलिस में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शुरू की जांच

धर्मपुर पुलिस ने रश्मि की तहरीर पर उमेश धीमान, सुमन धीमान और उनके बेटों के खिलाफ मारपीट की धमकी देने तथा जानवरों के साथ क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Similar News