कोविड के दौरान भारत में घुसी, बांग्लादेशी बबली खातून से भूमि शर्मा बनकर की हिंदू लड़के से शादी; देहरादून पुलिस ने किया भंडाफोड़

देहरादून पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने फर्जी कागजात बनवाकर रह रही 2 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया. एक महिला कोविड के दौरान भारत में घुस आई थी, जिसका नाम बबली खातून बताया जा रहा है जो भूमि शर्मा के नाम से देहरादून में रह रही थी.;

( Image Source:  X/@AnupamTrivedi26 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने एक ऐसी बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई सालों से फर्जी पहचान बनाकर भारत में रह रही थी. खास बात यह रही कि महिला ने न केवल अपना नाम बदलकर हिंदू पहचान अपना ली थी, बल्कि देहरादून के एक हिंदू युवक से विवाह कर यहां स्थायी रूप से बसने की कोशिश भी कर रही थी.

पटेल नगर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से सामने आया कि आरोपी महिला कोविड काल के दौरान अवैध रूप से भारत में घुसी थी और उसके बाद उसने भूमि शर्मा नाम से आधार, राशन कार्ड, वोटर आईडी सहित कई फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे. वहीं दूसरी एक बांग्लादेशी महिला को भी अवैध रूप से भारत में रहने पर हिरासत में लिया गया है.

फर्जी भारतीय बनकर देहरादून में रह रही थी बबली खातून

पटेल नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो संदिग्ध बांग्लादेशी महिलाएं फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रही हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देहरा खास इलाके से एक महिला को हिरासत में लिया, जिसने अपना नाम भूमि शर्मा बताया. पूछताछ में महिला टूट गई और उसने स्वीकार किया कि उसका असली नाम बबली खातून है.

उसके पास से पुलिस को भूमि शर्मा नाम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड,वोटर आईडी तथा उसके नाम की बांग्लादेशी आईडी भी शामिल थी. पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और अवैध रूप से भारत में रहने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

साल 2022 में हिंदू युवक से रचाई थी शादी

कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, बबली खातून ने बताया कि वह कोविड के दौरान अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत आई थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह साल 2021 में देहरादून पहुंची और साल 2022 में पहचान बदलकर एक स्थानीय हिंदू युवक से शादी कर ली.

इसके बाद वह कभी किराये के मकान में तो कभी अन्य स्थानों पर रहकर खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश में लगी रही. महिला ने स्वीकार किया कि परिचितों की मदद से उसने भूमि शर्मा नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. अब पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने उसे फर्जी कागजात बनवाने में सहायता की.

हिरासत में दूसरी बांग्लादेशी महिला बॉबी खातून

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कारगी रोड, कालिंदा विहार क्षेत्र से एक अन्य महिला को भी पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम बॉबी खातून, जिला बोगुरा (बांग्लादेश) बताया. उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र की फोटो कॉपी बरामद हुई. उसने बताया कि वह साल 2023 में चोरी-छिपे भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी कर जीवन चला रही थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Similar News