वाह नेताजी! बॉडी किसी और की, चेहरा मेरा, ये सुनकर... यूपी के धाकड़ नेता का S*X वीडियो देखकर यूजर कर रहे ऐसे कमेंट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से भाजपा के पूर्व नेता गौरीशंकर अग्रहरी का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उन्हें नाबालिग लड़की के साथ देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ते ही भाजपा ने अग्रहरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया. वहीं, पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई की संभावना जताई है.;

( Image Source:  X/SirfShayri )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Sept 2025 12:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से सामने आया एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. वीडियो में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरी एक युवती के साथ सेक्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोप यह भी है कि लड़की नाबालिग है. वीडियो वायरल होते ही भाजपा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्रहरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया. हालांकि, अग्रहरी इसे पूरी तरह साजिश करार दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई और विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया. आम जनता भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही है.

यूजर्स ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भाजपा नेता को कठघरे में खड़ा किया. एक यूजर ने लिखा, “अगर वीडियो फेक है तो तुरंत FIR दर्ज कराइए, नहीं तो जनता अगली बार वोट से जवाब देगी.” वहीं, दूसरे यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि नेताजी अब “बॉडी किसी और की और चेहरा मेरा” जैसे बहाने बनाकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर NandKewala56079 ने लिखा, "जनता मांगे: इस्तीफ़ा! पूर्ण जाँच! कानूनी कार्रवाई!" वहीं Surya Samajwadi ने सवाल उठाया कि नाबालिग के साथ अश्लीलता करने वाले नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. The News Basket और अन्य यूजर्स ने भी बीजेपी और नेता पर तीखा हमला बोला.  समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी समर्थकों ने भी इस वीडियो को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला.

पुलिस की जांच तेज

सिद्धार्थनगर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सर्कल ऑफिसर मयंक त्रिपाठी के अनुसार, वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. यदि पीड़िता नाबालिग पाई जाती है तो आरोपी पर POCSO एक्ट समेत कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा. फिलहाल, तकनीकी जांच और वीडियो की सत्यता पर पुलिस काम कर रही है.

भाजपा ने उठाया कड़ा कदम

प्रदेश नेतृत्व ने तत्काल प्रभाव से गौरीशंकर अग्रहरी को पार्टी से बाहर कर दिया. भाजपा के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि पार्टी नैतिकता और अनुशासन से कोई समझौता नहीं करेगी. इस फैसले को जिला स्तर की रिपोर्ट और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद लागू किया गया.

अग्रहरी का पलटवार: “यह साजिश है”

गौरीशंकर अग्रहरी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि यह वीडियो एडिटेड है और विरोधियों ने राजनीतिक साजिश के तहत इसे वायरल किया है. अग्रहरी ने कहा कि वह भाजपा के किसी पद पर अब नहीं हैं और उनके लंबे राजनीतिक करियर को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

विपक्ष का हमला और सपा का तंज

समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर करारा वार किया और कहा कि “संस्कारी पार्टी के नेता नाबालिग बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.” सपा ने सोशल मीडिया पर अग्रहरी की तस्वीर साझा करते हुए भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. विपक्ष का कहना है कि भाजपा अपने नेताओं की करतूतों पर पर्दा डालने की कोशिश करती है, लेकिन जनता सब देख रही है.

चुनावी मौसम में बड़ी चुनौती

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है. पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रखने और सार्वजनिक छवि को सुरक्षित रखने पर जोर दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और यूजर्स के गुस्से ने मामले को और तेज़ी से सुर्खियों में ला दिया है. आने वाले दिनों में इस विवाद का असर चुनावी समीकरणों पर जरूर देखने को मिल सकता है.

Similar News