महिला ने बल्ले से फोड़ा पति का सिर, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला, फिर पुलिस को बताई हत्या की असली वजह
प्रयागराज की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. पति को जान से मारने के लिए उसने सबसे पहले सिर फोड़ा. इतना ही नहीं, इसके बाद बट्टे से प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. वहीं, पति की मौत की खबर सुन घरवाले सदमे में है.;
प्रयागराज के कोरांव गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आंगनबाड़ी में काम करने वाली पत्नी ने अपने पति की बर्बरता से जान ले ली. पत्नी ने पहले अपने पति के सिर पर बल्ले से वार किया. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा, तो महिला ने पति का गला भी काट दिया.
इतना ही नहीं, आखिर में बट्टे से हमला कर पति मौत के घाट उतार दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान महिला ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला.
पति करता था मारपीट
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शख्स की शादी से दो बच्चे हैं, जिनके साथ वह कोरांव गांव में रहता है. वहीं, महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही यह मार-पिटाई का सिलसिला जारी है. बात केवल मार पिटाई तक की सीमित नहीं थी. पति बच्चों के सामने भी उलटा बोलता था. इन सभी प्रताड़नाओं के कारण वह परेशान हो गई थी.
मौत की खबर से घरवाले बेसुध
पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के घर महिला ने बल्ले से फोड़ा पति का सिर, बट्टे से कूंचा प्राइवेट पार्ट, फिर पुलिस को बताई हत्या की असली वजहलौटने के बाद उसने बैट से कई वार किए. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया. फिर कटवासा से गला रेतकर बट्टे से हमला किया, जिसके बाद पति की मौत हो गई. इतना ही नहीं, महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर भी बट्टे से मारा. अब पत्नी के ससुराल में मातम मच गया है, जहां शख्स की मां का बुरा हाल हो गया है. पिता की हत्या के बाद बेटी रोने लगी, वहीं बेटा कूलर के पीछे छिप गया.
फ्री में बच्चों को पढ़ाता था शख्स
महिला का पति चक्की चलाता था. इसके अलावा, वह गांव के बच्चों को फ्री में पढ़ाता भी था.अपने पति को मौत के घाट उतारने के बाद पत्नी जमीन पर लेटी हुई थी, जहां उसके पति की लाश दूसरे कमरे में थी.