'नेता जी की वो वाली बात भी मानेंगे आप?' यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक के ये बोलते ही हो गया बवाल

ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर सपा विधायकों ने हंगामा किया और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की. सदन में धरना देकर नारेबाजी की गई. सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा कि नेताजी पर की गई टिप्पणी अनुचित है. मुलायम सिंह यादव केवल सपा नेता ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Feb 2025 2:06 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में एक बयान दिया. उन्होंने सपा नेता से कहा कि आप नेता जी जो कहते हैं, उसका पालन करते हैं. आप इसका पालन करते हैं, है ना? क्या आप भी उनके बयान 'लड़कों से गलती हो जाती हैं' से सहमत होंगे?

इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायक विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए, जिससे माहौल गर्मा गया. स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सपा सदस्यों को सदन से बाहर जाने का आदेश दे दिया.

सपा नेता ने की इस्तीफे की मांग

ब्रजेश पाठक की टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा मच गया, जिसके बाद सपा विधायकों ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी. एलओपी और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह जी एक सम्मानित नेता रहे हैं. वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. आपकी भाजपा सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया है. आप ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं.

ऐसी टिप्पणी सही नहीं

सपा विधायक आरके वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम से स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल पूछा गया था, लेकिन जवाब देने के बजाय उन्होंने नेताजी पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि जो व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है, उसके बारे में ऐसी बातें करना सही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री पहले भी गरिमा से परे बयान देते रहे हैं. मुलायम सिंह यादव सिर्फ समाजवादी पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं, इसलिए इस तरह की टिप्पणी अनुचित है.

विरोध के चलते सदन स्थगित

जब हंगामा नहीं थमा तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए और अपनी कुर्सी छोड़ते हुए बोले, "यह बर्दाश्त नहीं होगा. बताइए, आखिर क्या अपमान किया गया है? अगर जरूरी हुआ तो माफी मंगवाऊंगा." लेकिन सपा विधायकों का विरोध जारी रहा, जिससे स्थिति बिगड़ती गई और अंत में सदन को स्थगित करना पड़ा.

मैंने किसी का नाम नहीं लिया

समाजवादी पार्टी के विधायकों के विरोध के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक सदन को बाधित करते हैं और असंसदीय व्यवहार करते हैं. हमारी सरकार सदन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मैं सभी का सम्मान करता हूं.

क्या था पूरा मामला?

विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के एक पुराने बयान का जिक्र किया, जिससे सपा विधायकों ने कड़ा विरोध जताया. पाठक ने कहा, "नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का बहुत सम्मान किया गया. सपा वाले उनकी हर बात मानते हैं, तो क्या यह बात भी मानेंगे 'लड़कों से गलती हो जाती है?' इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

Similar News