निशाने पर Air India! सीट टूटी थी या झुकी, क्या नई तरह की सीट के फीचर नहीं समझ पाए शिवराज सिंह?
Air India: शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिह चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट की टूटी सीट की फोटो शेयर की थी. यात्रा के दौरान उन्हें इसी सीट पर सफर करना पड़ा और एक्स पोस्ट में मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. अब एयरलाइन ने बताया कि मंत्री जी की सीट झुकी थी टूटी नहीं थी. इसकी जांच की गई है. सीट का वजह कम था इसलिए उन्हें ऐसा महसूस हुआ होगा.

Air India: हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया फ्लाइट में सफर किया. उन्हें बैठने के लिए टूटी हुई मिली, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और एयरलाइंस के मैनेजमेंट पर सवाल उठाया. उन्होंने एक्स पोस्ट में अपनी नाराजगी जाहिर की. अब कंपनी का बयान सामने आया. जिसमें दावा किया गया कि कुर्सी टूटी नहीं थी. कंपनी का दावा है यह नई रिक्लाइनर सीट थी जो टूटी नहीं बल्कि झुकी हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एयरलाइंस अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश कर रही है या मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नई तरह की सीट के फीचर को अच्छी तरह समझ नहीं सके.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने कहा कि यह नई हल्की सीट है जिसे फ्लाइट में वजन कम करने व फ्यूल बचाने के लिए लगाया गया है. सीट का वेट कम होता है, इसलिए वह धंसी होती है. केंद्रीय मंत्री जिस सीट पर बैठे थे वह झुकी थी टूटी नहीं थी.
एयरलाइन का बयान
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री जिस सीट पर बैठे थे वह झुकी थी. इंजीनियरों ने इसकी जांच कि है और उन्हें पता चला कि लीन कुशनिंग अक्सर धंसी हुई लगती है जह यात्रियों को शोर में सीट हिलती हुई महसूस होती है. रविवार को डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने अभी तक केंद्रीय मंत्री के अनुभव पर अपनी रिपोर्ट नहीं जमा की है.
केंद्रीय मंत्री ने किया था पोस्ट
केंद्रीय मंत्री चौहान, जिन्होंने भोपाल-नई दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में सीट संख्या 8सी पहले से बुक करा रखी थी. शनिवार को उन्होंने एक्स पोस्ट बताया, वह सीट "टूटी और धंसी हुई" देखकर हैरान रह गए. जब उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने माना कि प्रबंधन को पहले ही इस मामले की जानकारी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह का अप्रिय अनुभव यात्रियों के साथ धोखा है. कुछ यात्रियों ने सीट बदलने की बात कही, लेकिन मैंने उसी सीट पर सफर पूरा करने का फैसला लिया.
इस पोस्ट के बाद एयरलाइन ने बयान जारी किया था. एक्स पोस्ट में केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कंपनी ने लिखा, महोदय, असुविधा के लिए खेद है. कृपया निश्चिंत रहें कि हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.
पंजाब बीजेपी ने भी उठाए सवाल
पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने रविवार को चंडीगढ़-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की टूटी सीटों की तस्वीरें शेयर कीं. पोस्ट में एयरलाइन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि उनकी फ्लाइट की सीटें हटाने योग्य कुशन के साथ डिजाइन की गई हैं और यात्रियों के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है. जाखड़ ने कहा कि 27 जनवरी को यात्रा के दौरान जब उन्होंने केबिन क्रू को टूटी हुई सीटों के बारे में बताया तो उन्होंने हमेशा की तरह विनम्र रहते हुए उनसे इंडिगो की वेबसाइट पर शिकायत करने को कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ऐसा लगता है कि टूटी हुई सीटें, जैसा कि शिवराज सिंह चौहान जी ने बताया है, एयर इंडिया का विशेष अधिकार क्षेत्र नहीं हैं.