नाबालिग के साथ सेक्स करने वाले भाजपा नेता गौरीशंकर कौन? Viral Video पर आरोपी बोला- यह सब चलता रहता है
भाजपा नेता गौरीशंकर का नाबालिग लड़की संग सेक्स करते हुए कथित वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. वीडियो पर सफाई देते हुए आरोपी ने चौंकाने वाला बयान दिया कि "यह सब चलता रहता है." इस बेपरवाह प्रतिक्रिया ने विवाद और गहरा दिया है. पार्टी ने मामले से दूरी बना ली है, जबकि विपक्ष ने भाजपा पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.;
भाजपा नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर उनकी एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा ने साफ कहा है कि पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई समझौता नहीं करेगी. हालांकि, गौरीशंकर अग्रहरि ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश करार दिया और दावा किया कि वीडियो व फोटो एडिटेड हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी राजनीतिक ताकतें इस तरह की साजिश रच रही हैं.
सपा ने साधा निशाना, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने गौरीशंकर अग्रहरि की तस्वीर साझा कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला.सपा ने पोस्ट में लिखा कि नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील वीडियो वाला भाजपा नेता जिसके गले में पड़ा एक बलात्कारी टाइप पार्टी का पट्टा भी देख लीजिए. ऐसे दरिंदे भाजपाई बहन-बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं. सत्ता का नशा और संरक्षण ही भाजपा का असली चेहरा है.'
भाजपा का आधिकारिक बयान
प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि मामले की शिकायत जिलाध्यक्ष से प्राप्त हुई थी और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से भी विस्तृत बातचीत हुई.सभी तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गौरीशंकर अग्रहरि को निष्कासित कर दिया गया, उन्होंने कहा कि 'संगठन के पदाधिकारियों का आचरण आदर्श प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए.अनुशासन और मर्यादा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 14 सितंबर- भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि अग्रहरि अगस्त 2023 से पार्टी में किसी पद पर नहीं थे. 15 सितंबर: उन्हीं कन्हैया पासवान ने कहा कि मेरी शिकायत पर ही उन्हें निष्कासित किया गया है, उनका आचरण पार्टी की छवि को खराब कर रहा था.
नाबालिग लड़की के साथ संबंध बनाने वाले भाजपा नेता गौरीशंकर कौन?
अग्रहरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा यह वीडियो एडिट करके फैलाया गया है.पूरी बॉडी किसी और की है और चेहरा मेरा लगाया गया है.मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.मैं भाजपा के किसी पद पर नहीं हूं. उन्होंने यह भी दावा किया कि साजिश करने वाले लोगों को वे पहचानते हैं और यह सब राजनीतिक षड्यंत्र है. 30 साल से भाजपा में एक्टिव थे, गौरीशंकर अग्रहरि लगभग तीन दशक से भाजपा से जुड़े रहे.2020 में उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था.2023 में उन्होंने बांसी नगरपालिका चुनाव में टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बांसी क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. न ही पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत दी गई है.फिलहाल, मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है और पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
गौरीशंकर के वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
The News Basket नाम के एक यूजर ने लिखा कि, वाह नेताजी.. अश्लील वीडियो पर कह रहे हैं यह सब चलता रहता है. सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ. अब नेताजी कह रहे हैं पूरी बॉडी किसी और की है पर चेहरा मेरा सेट किया गया है. यह सब चलता रहता है. Surya Samajwadi नाम के एक यूजर ने लिखा कि, नाबालिक का रेप करने वाले बीजेपी नेता गौरी शंकर अग्रहरी का योगी पुलिस ने इनकाउंटर क्यों नहीं किया ?क्या एनकाउंटर केवल PDA समाज के लोगों का होगा? Shyam Yadav SP नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि है। स आखिर बीजेपी में कितने धाकड़ हैं? संस्कारी पार्टी के संस्कारी लोग नाबालिक बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सुना है धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता। इसकी भी धाकड़ की तरह वीडियो वायरल है.