राजा भैया के माथे पर शिकन लाने वाली भानवी कुमारी कौन? चचेरे देवर की वजह से बिगड़ गया रिश्ता

राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी, जिसमें मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए थे. भानवी, बस्ती राजघराने से हैं और सफल कारोबारी हैं. माना जाता है कि अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज कराने के बाद पति-पत्नी में दूरियां बढ़ीं. अब उन्होंने पति के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज करवाया है.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पारिवारिक कलह को लेकर चर्चा में हैं. उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वह काफी समय से पति से अलग रह रही हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजा भैया के खिलाफ सफदरजंग एनक्लेव थाने में 498A का मामला दर्ज कराया गया है.

भानवी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में पति पर फिजिकल और मेंटल टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से सिक्योरिटी की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पति ने उनके साथ कई बार मारपीट की है और इससे उनको चोटें आई है. उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है. अब आइए जानते हैं कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह कौन है?

कौन हैं भानवी सिंह?

भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती में हुआ था. वह बस्ती राजघराने के कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं. अपनी प्रारंभिक शिक्षा बस्ती और लखनऊ में पूरी करने के बाद, उन्होंने 1995 में भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) से विवाह किया. उनकी चार संतानें हैं, दो बेटे शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह, तथा दो बेटियां, राघवी और बृजेश्वरी सिंह.

मुलायम सिंह बने थे समधी

राजा भैया और भानवी सिंह की शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए थे. शादी के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी, जब मुलायम सिंह पर रंग फेंका गया था. हालांकि, बाद में बताया गया कि यह एक रस्म थी और भानवी सिंह की मां ने उन्हें समधी मानते हुए यह रंग फेंका था.

राजघराने के साथ सफल कारोबारी भी हैं

भानवी सिंह न केवल बस्ती के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, बल्कि एक सफल कारोबारी भी हैं. 2017 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति राजा भैया से अधिक थी. राजा भैया ने जहां 6 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी, वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 7.2 करोड़ की संपत्ति थी. वह आभूषणों और हथियारों की भी शौकीन हैं, उनके पास 4.5 किलो सोना, 10 किलो चांदी और कई महंगे हथियार हैं.

चचेरे देवर पर किया था केस

बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद तब बढ़ा जब भानवी सिंह ने राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह पर जालसाजी का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय प्रताप ने उनके जाली हस्ताक्षर कर कंपनियों के शेयर बेच दिए. जब राजा भैया से इस मामले में उनका पक्ष पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह अपने भाई अक्षय के साथ हैं. इस घटना के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया और उनकी पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई है.

Similar News