बीयर पिलाई, तस्वीरें खींचीं और फिर लूट लिए 8 लाख रुपये... गे डेटिंग एप डॉक्टर के लिए बना डरावना सपना!

वाराणसी के एक होटल में 57 वर्षीय डॉक्टर एक डेटिंग ऐप पर मिले शख्स से मिलने गए, लेकिन मुलाकात ब्लैकमेल में बदल गई. आरोपी विकास ने डॉक्टर की न्यूड फोटो खींचकर जान से मारने की धमकी दी और राजनीतिक संबंधों का डर दिखाकर 8 लाख रुपये वसूल लिए. डॉक्टर ने पैसे UPI और एटीएम से दिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 July 2025 9:08 PM IST

Gay Dating App Extortion: वाराणसी के एक नामी होटल में 57 वर्षीय डॉक्टर को डेटिंग ऐप के जरिए की गई मुलाकात भारी पड़ गई. डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने पहले दोस्ती का झांसा दिया, फिर गुप्त फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये ऐंठ लिए.

शिकायत के अनुसार, रविवार की रात डॉक्टर की पहचान एक व्यक्ति 'विकास' से एक गे डेटिंग ऐप पर हुई. डॉक्टर ने उसे होटल का पता और फोन नंबर साझा किया और बीयर लाने के लिए कहा. रात करीब 10 बजे विकास होटल पहुंचा. दोनों ने साथ में बीयर और स्नैक्स लिए, लेकिन कुछ ही देर में विकास का व्यवहार बदल गया.

डॉक्टर को दी धमकी

विकास ने डॉक्टर से कहा, "इस उम्र में ये सब शोभा नहीं देता, वो भी शिव नगरी में." इसके बाद उसने अचानक डॉक्टर की न्यूड तस्वीरें खींच लीं और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. फिर एक शीशा तोड़कर डॉक्टर को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वह फोटो वायरल कर देगा.

डॉक्टर ने 8 लाख रुपये किए ट्रांसफऱ

डॉक्टर ने डर के मारे उस रात और अगले दिन मिलाकर कुल 8 लाख रुपये विकास के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए- कुछ रकम UPI से और कुछ एटीएम से निकालकर... विकास पैसे मिलते ही फरार हो गया.

आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308 के तहत केस दर्ज 

इस घटना की शिकायत डॉक्टर ने वाराणसी पुलिस से की है. एसीपी ईशांत सोनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, और कार्रवाई की जा रही है.

Similar News