पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसा शख्स, बांटने की आई नौबत; पुलिस ने निकाली ये तरकीब
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला को अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ बांटने की जरुरत पड़ गई. हालांकि इस घटना से हर कोई परेशान है. लेकिन पुलिस ने काफी हंगामा होने के बाद ये फैसला लिया और दोनों पक्षों को ये सुझाव दिया है.;
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां पुलिस ने एक महिला से उसके पति को बांटने की बात कही है. दरअसल काछीकला में रहने वाले एक अरुण नाम के युवक को किन्नर महिला से प्रेम हुआ. दोनों का रिश्ता काफी समय तक चला. जब इसकी भनक परिजनों को लगी तो परिजनों ने उसकी शादी करा दी. लेकिन अब शख्स को ये प्यार करना भारी पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी पत्नी और प्रेमिका के बीच अरुण को अपने पास रखने की बहस छिड़ी है.
शादी के बाद इस बात को दो साल बीत गए. किन्नर के साथ प्रेम की बात वहीं थम गई. लेकिन शनिवार को दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला उस समय उठा जब किन्नरों एक ग्रुप ने शख्स के घर के बाहर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया गया कि वो युवक की इस शादी से खुश नहीं थे. स्थिति काफी बिगड़ गई और काफी तनावपूर्ण होने लगी. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
अपने साथ लेकर जाएंगे
जानकारी के अनुसार ये मामला इतना बढ़ा कि किन्नरों जिद्द करने लगे कि वह अरुण को अपने साथ में लेकर जाएंगे. किन्नर महिला ने पुलिस को अरुण के साथ के कई फोटो और वीडियो दिखाए और ये भी दावा किया कि उसने कई बार अरुण की आर्थिक सहायता की है. पुलिस ने इस पूरे मामले को समझा और दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराने की कोशिश की, और बीच का रास्ता निकाला. दोनों पक्षों को समझाया गया और अरुण को बांटने की सलाह दी गई.
पत्नी और प्रेमी के साथ रहेगा पति
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों को अरुण को एक दूसरे में बांटना होगा. पुलिस ने कहा कि शख्स महीने में 20 दिन अपनी पत्नी के साथ रहेगा और 10 दिन किन्नर रोशनी के साथ समय बिताएगा. हालांकि दोनों पक्षों ने इस फैसले को स्वीकार किया और पुलिस के इस उपाय को अपनाने का फैसला लिया है.