मास्क पहनकर कूड़ा गाड़ी की सवारी! डोर टू डोर कैंपेन से जाना जनता का हाल, जानें मंत्री असीम अरुण के बारे में | VIDEO
Who Is Asim Arun: मंत्र असीम अरुण कूड़ा उठाने वाली सरकारी गाड़ी में बैठकर घूमते देखा गया. उन्होंने एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. कैप्शन में लिखा कि जापान में एक मेनेजमेंट प्रक्रिया विकसित की गई है जिसका नाम गेंबा वॉक है. ये लोग फैक्ट्री फ्लोर पर जाकर कर्मचारियों के साथ खड़े होते हैं.;
Who Is Asim Arun: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण इन दिनों अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कूड़ा उठाने वाली सरकारी गाड़ी में बैठकर घूमते देखा गया. हैरान होने की बात नहीं है ये उनके काम करने का तरीका है. अरुण डोर टू डोर व्यवस्था देखने के लिए कूड़ा गाड़ी में बैठे थे.
मंत्री अरुण ने मास्क लगाया हुआ था और गाड़ी में बैठे थे. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान मंत्री साहब ने स्थानीय लोग और सफाई कर्मचारियों से मुलाकात भी की.
कूड़े गाड़ी की सवारी
असीम अरुण ने एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. कैप्शन में लिखा कि जापान में एक मेनेजमेंट प्रक्रिया विकसित की गई है जिसका नाम गेंबा वॉक है. ये लोग फैक्ट्री फ्लोर पर जाकर कर्मचारियों के साथ खड़े होते हैं. वह कहते हैं कि मैंने सोचा कि कन्नौज में अपने जो साथी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करते हैं. उनके काम को गहराई से समझा जाए और गेंबा वॉक की जाए. मुझे ऐसा करके अच्छा लगा.
कौन हैं असीम अरुण?
असीम अरुण यूपी कैडर के 1994 बैच के IPS ऑफिसर रह चुके हैं. वह ATS के प्रमुख भी रहे और अपनी ड्यूटी के दौरान कई अहम जिम्मेदारी निभाई. उनका जन्म 3 अक्टूबर 1970, बदायूं में हुआ था. उन्होंने स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से हुई. नके पिता श्री राम अरुण भी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) रह चुके थे और उनकी मां शशि अरुण एक लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता थीं. इसके बाद वह दिल्ली आ गए और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की.
करियर की शुरुआत
साल 2022 में अरुण विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से कन्नौज सीट जीते थे. मंत्री बनने के बाद उन्होंने जमीनी स्तर पर जनता की समस्याएं सुनी. वह अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. 2009 में उन्होंने अलीगढ़ में जिला स्तर पर यूपी की पहली SWAT टीम का गठन किया. बता दें कि असीम अरुण ने IPS में रहते हुए मीराट, कानपुर, अलीगढ़, गोरखपुर आदि जिलों में ASP, SSP, DIG, ADG आदि पदों पर काम किया. उनका वीडियो भी चर्चा में आ गया, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं.