UP में ट्रक और कार की सीधी टक्कर! 6 की दर्दनाक मौत, 3 घायलों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रक के टक्कर लग जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मृतकों में चार पुरुष और एक महिला समेत बच्चा शामिल हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 3 Feb 2025 7:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल सोनभद्र के हाथीनाला थानाक्षे्ृत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई. इस तरह हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतकों में चार पुरुष और एक महिला समेत बच्चा शामिल हैं. अब तक अधिकारियों ने भी 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

कैसे हुआ एक्सीडेंट

जानकारी के अनुसार ट्रक अनियंत्रित हो गया था. जिसके कारण एक कार से टक्कर हुई और 6 लोग इसका शिकार हुए. बताया गया कि शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ये घटना घटी. उस समय रेणुकूट की ओर ट्रक जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रक रानीताली पहुंचा उसका कंट्रोल खोया और दूसरी साइड में जा पहुंचा.

इसी दौररान रेणुकूट से ही एक क्रेटा कार आ रही थी. उनकी टक्कर सीधे इस अनियंत्रित ट्रक से हो गई जिसके कारण कई लोग एक्सीडेंट का शिकार हो गए. बताया गया कि कार ड्राइवर चाय पीकर रॉड क्रॉस करते हुए आ रहा था. वो भी इसका शिकार हुआ जिसमें कार चालक की भी मौत हो गईं. बताया गया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. पुलिस एसपी के अनुसार मृतकों में कार सवार समेत, ट्रक चालक समेत चार लोग शामिल हैं.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार मृतकों में 40 वर्षीय सनाउल्लाह खालिफा, रवि मिश्रा, उमेश पटेल, ट्रक चालक आदलहत की पहचान हो पाई है. अन्य तीन शवों की पहचान की जा रही है. हादसे में एक व्यक्ति और महिला गंभीर रूप से घायल हुए, पुलिस को हादसे की सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हथिनाला और दूधी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल मामले पर आगे की जांच की जा रही है.

Similar News