UP Police Constable Vacancy 2025: नवंबर से शुरू होगी 22,605 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 का ऐलान किया है. इस बार कुल 22,605 पदों पर नियुक्तियां होंगी. आवेदन प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी. उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है. पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 25 वर्ष रखी गई है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. जानें पूरी जानकारी यहां.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने एक बार फिर युवाओं को सुनहरा मौका दिया है. कानून व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती का बिगुल बजा दिया है. लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से जिस अवसर का इंतज़ार था, वह अब कुछ ही महीनों में साकार होने वाला है. नवंबर 2025 से कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें हजारों युवाओं को वर्दी पहनने का मौका मिलेगा.

यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इस बार कांस्टेबल (आरक्षी) के 22,605 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल (SSF), महिला कांस्टेबल, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस जैसी विभिन्न इकाइयां शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में भर्ती राज्य के इतिहास में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मानी जा रही है.

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. उम्र सीमा भी तय की गई है

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष.
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
  • साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट भी मिलेगी.

शारीरिक मापदंड (Physical Eligibility)

यूपी पुलिस भर्ती में सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि शारीरिक योग्यता भी अहम होगी.

  • पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी): लंबाई 168 सेमी, सीना 79-84 सेमी.
  • पुरुष (एसटी): लंबाई 160 सेमी, सीना 77-82 सेमी.
  • महिला (जनरल/ओबीसी/एससी): लंबाई 152 सेमी.
  • महिला (एसटी): लंबाई 147 सेमी.

यह मापदंड सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से पुलिस सेवा के लिए सक्षम हों.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

कांस्टेबल पदों पर चयन कई चरणों में होगा

  • लिखित परीक्षा (Written Test) – इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जाएगा.
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST) – पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी.
  • मेडिकल टेस्ट – अंतिम चरण में उम्मीदवार का स्वास्थ्य जांचा जाएगा और फिट पाए जाने पर ही नियुक्ति मिलेगी.

युवाओं के लिए करियर बनाने का मौका

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 न केवल नौकरी का अवसर है, बल्कि वर्दी पहनकर जनता की सेवा करने और राज्य की सुरक्षा का हिस्सा बनने का गर्व भी है. इसलिए यदि आप पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सबसे बड़ा अवसर साबित हो सकती है.

Similar News