Begin typing your search...

IBPS PO Result 2025: प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें मेन परीक्षा की नई डेट और पैटर्न

IBPS PO Result 2025 जल्द जारी हो सकता है. उम्मीदवार ibps.in पर लॉगिन डिटेल से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी और इस बार पैटर्न में बदलाव किया गया है. रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, नई परीक्षा योजना और तैयारी टिप्स की डिटेल यहां पढ़ें.

IBPS PO Result 2025: प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें मेन परीक्षा की नई डेट और पैटर्न
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 17 Sept 2025 2:54 PM

आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा.

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन कर सकेंगे. इसके बाद वे स्कोरकार्ड को स्क्रीन पर देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे. प्रीलिम्स में सफलता पाने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण, यानी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित

आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की तारीख तय कर दी है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. ऐसे में प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को तैयारी में और तेजी लानी होगी.

इस बार बदला है एग्जाम पैटर्न

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2025 के पैटर्न में बदलाव किया गया है. पहले 155 प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब केवल 145 प्रश्न होंगे. इसके अलावा प्रश्न हल करने के लिए पहले 180 मिनट मिलते थे, जिसे घटाकर अब 160 मिनट कर दिया गया है. यह बदलाव अभ्यर्थियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डीओबी दर्ज करें.
  • लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • यहां से इसे डाउनलोड या प्रिंट भी किया जा सकता है.

अभ्यर्थियों के लिए तैयारी का अलर्ट

प्रीलिम्स में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को अब समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. कम समय में स्मार्ट तैयारी ही सफलता की कुंजी होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि नए पैटर्न में समय प्रबंधन (Time Management) सबसे अहम भूमिका निभाएगा. उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल कर अभ्यास तेज करना चाहिए.

करियर
अगला लेख