'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं', लाइनमैन को रास नहीं आया ये नियम, कर दी पंप की बत्ती गुल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक पेट्रोल पंप से हैरान करने वाला मामला सामने आया. दरअसल एक पंप कर्मचारी ने बिजली विभाग के कर्मचारी को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. इससे गुस्सा होकर लाइनमैन ने ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर पंप की बिजली सप्लाई ही काट दी. हालांकि पंप के मालिक ने जब पुलिस से शिकायत की सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 16 Jan 2025 11:04 AM IST

बाइक या फिर स्कूटी चलाते समय हेल्मेट पहनना जरूरी होता है. ऐसा न करने वाले लोगों का चालान कट सकता है, और भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इस नियम को लोग सड़कों पर फॉलो करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक पेट्रोल पंप पर भी यही नियम लागू कर दिया गया है. हालांकि जो इसका पालन नहीं करता उसका भारी जुर्माना भी काटा गया.

जानकारी के अनुसार पंप पर अगर जो इस नियम का पालन नहीं करता है उसे पेट्रोल नहीं भरने दिया जाएगा. इसी तरह एक बाइक सवार पेट्रोल पंप पर पहुंचा नियम के अनुसार उसने हेल्मेट नहीं पहना था. जब उससे ऐसा करने के लिए जोर दिया गया तो हर्जाना बाइक सवार को नहीं बल्कि पेट्रोल पंप वालों को ही भुगतना पड़ गया.

पेट्रोप पंप की कर दी बिजली गुल

आपको बता दें कि जिस व्यक्ति से नियम का पालन करने को कहा गया वो शख्स बिजली विभाग का एक कर्मचारी था. अब क्योंकी पंप पर ये नियम पहले से लागू था तो उसे हेल्मेट पहनने के लिए जोर दिया गया. पंप वालों ने उसे पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. अब कर्मचारी ने गुस्से में आकर पेट्रोप पंप की बिजली काट कर इसका बदला लिया.

नियम लागू करने का क्या है मकसद?

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये नियम लागू क्यों किया गया. दरअसल UP सरकार ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक तरकीब निकाली. जिसके तहत अधिकारियों को निर्देश किए गए कि 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' नियम लागू किया जाए. इस दौरान सरकार ने पेट्रोल पंप को भी ये निर्देश जारी किए थे. लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के हापुर में इस घटना की जानकारी सामने आई.

गुस्से में गया और काट डाली बिजली

क्योंकी पेट्रोल पंप को भी सरकार द्वारा निर्देश किया गया था तो इस नियम का पालन न करने वालों की बाइक में पेट्रोल नहीं भरा जा रहा था. इस मामले को पर पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने रिएक्शन दिया. उसने बताया कि मालिक की ओर से उन्हें निर्देश दिए गए थे कि जो इस नियम का पालन नहीं करे उसकी बाइक में पेट्रोल नहीं भरना चाहिए. पंप का कर्मचारी सिर्फ इस आदेश को फॉलो कर रहा था. उसने बताया कि बिजली विभाग से एक लाइनमैन उनके पंप पर पहुंचा उसने हेल्मेट नहीं पहना था. जब उसे टोका गया तो गुस्से में वहां से चला और विभाग में जाकर पंप की बिजली की स्पलाई ही काट दी.

पेट्रोल पंप के मालिक ने की शिकायत दर्ज

वहीं अचानक बिजली के कट जाने से पंप के कर्मचारी हैरान हुए. जानकारी के अनुसार पंप के मालिक ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि 20 मिनट के बाद एक बार फिर से स्पलाई शुरू की गई. दरअसल आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखी गई. जिसमें देखा गया कि पेट्रोल न भरने के करण लाइनमैन नाराज हुआ और ट्रांसफॉर्मर के पास बाइक रोक कर दीवार पर चढ़ा और लाइन काट दी. जब वह नीचे उतरा, तो लोग ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर जांच करने लगे कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है. हालांकि अधिकारियों ने पंप के मालिकों इस आदेश के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी चालू रखने के निर्देश दिए थे, ताकी इस तरह की स्थिति से बचा जा सके.

Similar News