UP: फतेहपुर में एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आपस में भिड़ीं | VIDEO

UP: फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पांभीपुर गांव के पास कोयला लदी दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर खंदक में जा गिरा.;

Fatehpur Train Accident
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 4 Feb 2025 1:22 PM IST

Fatehpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पांभीपुर में दो मालगाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई और इस रूट से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. दुर्घटना में ड्राइवर समेत दो रेलवे अधिकारियों को मामूली चोटें आईं. 

हादसा पांभीपुर के पास हुआ है, जिसमें गार्ड डिब्बा और इंजन से निकल गया. बताया जा रहा है कि सिग्नल न मिलने के कारण एक मालगाड़ी वहीं खड़ी थी. इसके बाद दूसरी मालगाड़ी वहां आई, जिसकी सीधी भिड़ंत खड़ी मालगाड़ी से हो गई.

जूनियर एग्जीक्यूटिव ने घटना पर दी जानकारी

जूनियर एग्जीक्यूटिव ज्ञान चंद सोनी ने कहा, 'हमें जैसे ही सूचना मिली, हम कानपुर से टावर वैगन लेकर निकल पड़े. शायद ड्राइवर सिग्नल मिस कर गया और अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया, आगे ट्रेन खड़ी थी और ये उससे टकरा गया.'

घटना के कारण रेलवे की अप लाइन टूट गई है. ये घटना डीएफसीसीआईएल ट्रैक पर हुई. खागा क्षेत्र के पांभीपुर दुर्घटना में रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं. घटना के बाद ट्रेन सेवा प्रभावित है. दुर्घटना की जांच जारी है.

Similar News