Begin typing your search...

'जो सत्य को छुपाता है वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता', महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश का योगी पर निशाना

महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्य महाकुंभ में स्नान करने वाले करोड़ों लोगों का आंकड़ा जारी कर रहे हैं, लेकिन भगदड़ में हुई लोगों की मौत का आंकड़ा छिपा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जो सत्य को छुपाता है, वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता.

जो सत्य को छुपाता है वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता, महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश का योगी पर निशाना
X

Akhilesh Yadav: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही राज्य सरकार रोज़ाना आंकड़े दे रही है कि कितने लोगों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया. लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गई. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे सीएम हैं, जो सच को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. सरकार द्वारा दिया गया 30 मृतकों का आंकड़ा सही नहीं है. कई लोग अभी भी अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं.

'मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही सरकार'

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही है. मैं कहना चाहता हूं कि जो सत्य के मार्ग पर चलता है, वही सच्चा योगी है और जो सत्य को छुपाता है, वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता.


'अपने परिजनों को ढूंढ़ रहे लोग'

मिल्कीपुर में रैली को संबोधित करने के बाद बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं. न तो सरकार उन्हें ढूंढ रही है और न ही संख्या जारी कर रही है.

'सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है'

अखिलेश ने कहा कि लोग 40-50 किलोमीटर तक भटक रहे हैं, लेकिन सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है. वे मरने वालों की संख्या अंकों में नहीं बता पा रहे हैं. वे करोड़ों में गिन रहे हैं, लेकिन शवों की सही संख्या नहीं बता पा रहे हैं.

महाकुंभ 2025UP NEWSPolitics
अगला लेख