UP LT ग्रेड शिक्षक परीक्षा 2025 की डेट घोषित, इस दिन होंगे गणित और हिंदी के पेपर; देखें पूरा टाइमटेबल
UPPSC ने LT ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है. कुल 7666 पदों के लिए यह परीक्षा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहले चरण में गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य विषयों की परीक्षा होगी. बाकी विषयों की डेट बाद में घोषित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले uppsc.up.nic.in पर जारी होंगे. पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें.;
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने लंबे इंतज़ार के बाद सहायक अध्यापक (LT ग्रेड टीचर) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख़ का ऐलान कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगी. पहले चरण में 6 विषयों के लिए एग्जाम तय किए गए हैं जबकि शेष 9 विषयों की डेट शीट बाद में घोषित की जाएगी.
पहले फेज़ में गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य विषयों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. गणित और हिंदी की परीक्षा 6 दिसंबर को होगी. विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा 7 दिसंबर को निर्धारित है. वहीं गृह विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित होगी. इससे जुड़े बाकी विषयों की परीक्षा तिथियां अलग से जारी की जाएंगी.
परीक्षा का समय और शिफ्ट पैटर्न
UPPSC की ओर से परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके.
एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप
आयोग परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा क्योंकि ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. इससे अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी और वे पहले से यात्रा संबंधी तैयारी कर पाएंगे.
हजारों पदों पर नियुक्ति
UP LT ग्रेड भर्ती 2025 के तहत कुल 7666 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें पुरुष शाखा के लिए 4860 पद और महिला शाखा के लिए 2525 पद शामिल हैं. इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत 81 पदों पर भी भर्तियां होंगी. यह भर्ती राज्य के राजकीय विद्यालयों में बड़ी संख्या में अवसर लेकर आई है.
आवेदन प्रक्रिया और करेक्शन विंडो
इस भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से 28 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए गए थे. वहीं फॉर्म में त्रुटि सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर तक का मौका दिया गया था. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मान्य फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है. बिना इन दस्तावेजों के एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही आयोग ने नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की व्यवस्था भी की जाएगी.
शिक्षा जगत में उत्साह
UP LT ग्रेड टीचर भर्ती 2025 को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दो साल से लंबित भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंची है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह परीक्षा राज्य में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने में मददगार साबित होगी. अब उम्मीदवारों की निगाहें एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख़ पर टिकी हुई हैं.