शाहजहांपुर के बाद अब उन्नाव में होली पर बवाल, जुलूस पर लाठी बरसाने पर लोगों ने पुलिस पर फेंके पत्थर

यूपी के शाहजहांपुर जिले के बाद अब उन्नाव जिले में होली के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं, इससे गुस्साए लोगों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 March 2025 9:41 PM IST

Unnao Police Lathicharge on Holi Procession: शाहजहांपुर के बाद अब उन्नाव जिले में होली पर बवाल मच गया है. बांगरमऊ में गंज मुरादाबाद से निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गए. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने क्यों किया लाठीचार्ज?

बताया जाता है कि मुहल्ला गढ़ी से निकले जुलूस के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हो रहा था. जब पुलिस ने इसे रोकना चाहता तो माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी लोगों पर जमकर लाठी भांजी, जिससे कई लोग घायल हो गए.

लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर आक्रोश

पथराव में बांगरमऊ कोतवाल अवनीश सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर आक्रोश है.

'लाठी नहीं चलाई गई है'

सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि लाठी नहीं चलाई गई है. जुलूस में बच रहे आपत्तिजनक गीत को बंद करने को कहा गया था, जिससे लोग भड़क उठे और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

शाहजहांपुर में पुलिस और RAF पर लोगों ने बरसाए ईंट-पत्थर

इससे पहले, शाहजहांपुर में होली जुलूस के दौरान बवाल मच गया. लाट साहब जुलूस में शामिल लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों पर ईंट-पत्थर बरसाए. पुलिस ने भी लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

Similar News