भेज दो चार जोड़ी ब्रांडेड जूते... व्यापारी से इस तरह रिश्वत ले रहे थे पुलिस अधिकारी, दो निलंबित; जांच के घेरे में आए 9 और पुलिसकर्मी
यह मामला यहीं नहीं रुका, पुलिस ने रिश्वत आरोपित दो कांस्टेबलों के अलावा 9 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है. इन पर अवैध वसूली, जुआ खेलने वालों को संरक्षण देने, और विभिन्न मामलों में जमानत के नाम पर पैसे मांगने जैसी गंभीर शिकायतें आई हैं.;
आगरा में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की है. शहर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाले दो सिपाहियों पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप साबित हुआ है. इन दोनों कांस्टेबलों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह पूरा मामला शहर के एक जूता व्यापारी की शिकायत पर शुरू हुआ. व्यापारी ने आरोप लगाया कि दो कांस्टेबल उससे रिश्वत के रूप में चार जोड़ी ब्रांडेड जूते मांग रहे थे. जब व्यापारी ने उनकी मांग पूरी की और रिश्वत देने के बाद भी असंतुष्ट होने का इशारा देखा, तो उसने सबूत इकट्ठा करने शुरू किए.
उसने रिश्वतखोरी की सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार की और उसे सबूत के तौर पर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में सौंप दिया. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने जांच के आदेश दिए. जांच में साफ़ साबित हुआ कि दोनों पुलिसकर्मी रिश्वत लेने में लिप्त थे. इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया. यह कार्रवाई एसीपी कोतवाली कार्यालय से संबद्ध दोनों सिपाहियों के खिलाफ की गई.
9 अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के घेरे में
यह मामला यहीं नहीं रुका, पुलिस ने रिश्वत आरोपित दो कांस्टेबलों के अलावा 9 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है. इन पर अवैध वसूली, जुआ खेलने वालों को संरक्षण देने, और विभिन्न मामलों में जमानत के नाम पर पैसे मांगने जैसी गंभीर शिकायतें आई हैं. बताया गया है कि इन सभी मामलों की विस्तृत जांच की जाएगी और यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्रवाई होगी.
कमिश्नर का सख्त संदेश
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के बाद की गई. उन्होंने दोहराया कि आगरा पुलिस अब 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर काम कर रही है, यानी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, या अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया तो उसे तुरंत निलंबित किया जाएगा और आगे कानूनी कार्रवाई भी होगी.
जनता से अपील
कमिश्नर दीपक कुमार ने जनता से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से पुलिसकर्मी रिश्वत मांगते हैं या किसी तरह का दबाव डालते हैं, तो वह तुरंत इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने विशेष हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया है, जहां नागरिक सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत दर्ज करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. कमिश्नर का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से यह संदेश दिया जा रहा है कि आगरा पुलिस भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में सहन नहीं करेगी. उनका उद्देश्य जनता का विश्वास वापस हासिल करना और पुलिस विभाग की ईमानदार छवि को मजबूत बनाना है.